BRICS बैठक : भारत और चीन के बीच हुई वर्चुअल मीटिंग

न्यूज डेस्क

रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान भारत और चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच भी चर्चा हुई. इस बैठक की मेजबानी ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के मौजूदा अध्यक्ष रूस द्वारा की गई.

बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के अलावा आतंकवाद और चरमपंथ पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा मुद्दों पर वार्ता को और बढ़ाने और सदस्य देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच करीबी समन्वय पर एक समझौता किया गया. जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और चीन के स्टेट काउंसलर के बीच हुई ये ऑनलाइन बैठक अहम मानी जा रही है. दोनों देशों के बीच तनाव का असर इनके आपसी कूटनीतिक संबंधों पर भी पड़ रहा है. लिहाजा भारत और चीन के बीच हुई ये ऑनलाइन बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *