पीएम मोदी ब्रिक्स समिट में बोले , विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रभावकारी आवाज़ हैं हम

दिल्ली : न्यूज़ डेस्क

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ पर अध्यक्षता करना मेरे और भारत के लिए खुशी की बात है. आज की इस बैठक के लिए हमारे पास विस्तृत एजेंडा है. पिछले डेढ़ दशक में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. आज हम विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रभावकारी आवाज़ है. विकासशील देशों की प्राथमिकताओं पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए भी यह मंच उपयोगी रहा है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि ब्रिक्स अगले 15 वर्षों में और परिणामदायी हो. भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए जो थीम चुना है, वह यही प्राथमिकता दर्शाता है. हमें उम्मीद है आज की बैठक ब्रिक्स को भविष्य में और उपयोगी बनाने में दिशा देगी.

पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में पहले “ब्रिक्स डिजिटल हेल्थ सम्मेलन” का आयोजन हुआ. Technology की मदद से health access बढ़ाने के लिए यह एक innovative कदम है. नवंबर में हमारे जल संसाधन मंत्री ब्रिक्स फॉर्मेट में पहली बार मिलेंगे. यह भी पहली बार हुआ कि BRICS ने “Multilateral systems की मजबूती और सुधार” पर एक साझा position ली. हमने ब्रिक्स “Counter Terrorism Action Plan” भी अडॉप्ट किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि ब्रिक्स अगले 15 वर्षों में और परिणामदायी हो. भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए जो थीम चुना है, वह यही प्राथमिकता दर्शाता है- “BRICS at 15: Intra-BRICS Cooperation for Continuity, Consolidation and Consensus”.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *