न्यूज डेस्क
बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभालने के 8 महीने के बाद आज जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा की. नई टीम में युवाओं, महिलाओं के साथ साथ संगठन में अनुभवी लोगों का सामंजस्य को तरजीह दी गई है. बिहार चुनाव से पहले BJP की नई टीम का ऐलान, राम माधव-अनिल जैन को नहीं मिली जगह. बीजेपी की नई टीम में 12 नेशनल वाइस प्रेसिडेंट और 8 जनरल सेक्रेटरी बनाए गए हैं. एक नेशनल जनरल सेक्रेट्री ऑर्गेनाइजेशन बनाया गया है. 3 नेशनल जॉइंट जनरल सेक्रेटरी.
बारह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – डॉ रमन सिंह, श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, राधा मोहन सिंह, श्री बैजयंत जय पांडा, रघुवर दास, मुकुल रॉय, श्रीमती रेखा वर्मा, श्रीमती अनूप अन्नपूर्णा देवी झारखंड, श्रीमती गुजरात, श्रीमती डीके अरूणा तेलंगाना, एम शुभा नागालैंड, अब्दुला कुट्टी केरल.
आठ राष्ट्रीय महासचिव – श्री भूपेंद्र यादव राजस्थान, अरुण सिंह उत्तर प्रदेश, कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश, दुष्यंत कुमार गौतम दिल्ली. श्रीमती पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश, सिटी रवि पंजाब, तरुण -पंजाब, दिलीप से किया असम, इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव संगठन है श्री बीएल संतोष.
बीजेपी ने प्रवक्ताओं की फौज खड़ी कर दी. 23 राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं. अनिल बलूनी राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी आगे भी बने रहेंगे. बिहार के विधान पार्षद संजय मयूख मीडिया सह प्रभारी को लगातार प्रभार बरक़रार रखा गया है.
संबित पात्रा, सुधांशु त्रिवेदी, सैयद शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, नलिन एस कोहली, राजीव चंद्रशेखर, गौरव भाटिया, सैयद जफर इस्लाम, टॉम वड़कन, संजू वर्मा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, इकबाल सिंह लालपुरा, सरदार आरपी सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौर, अपराजिता सारंगी, हिना गावित, गुरुप्रकाश, किकोन, नूपुर शर्मा, राजू बिष्ट, और केके शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ताओं लिस्ट में शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा है, ‘नई टीम को बधाई और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि वे भारत के लोगों की निस्वार्थ भाव से और समर्पण के साथ सेवा कर हमारी पार्टी की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखेंगे. गरीबों को सशक्त बनाने के लिए वे कड़ी मेहनत करेंगे.’