भाजपा ने चार राज्यों में विधान सभा चुनाव के लिए की प्रभारियों की नियुक्ति

Bjp appointment incharge in four states

भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इसी साल के आखिरी में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.इससे पहले भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है.

भाजपा ने सोमवार को महाराष्ट्र और हरियाणा, झारखंड समेत चार राज्यों में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सह-प्रभारी बनाया गया है.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हरियाणा को प्रभारी बनाया गया है, जबकि बिप्लब कुमार देब को सह-प्रभारी बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जम्मू-कश्मीर का प्रभारी बनाया गया है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *