पटना : उमेश नारायण मिश्रा
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज पटना में कहा कि बिहार की जनता का देश के विकास में बड़ा योगदान है. बिहार की बौद्धक क्षमता अद्भुत है. बिहार विधान सभा के शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर ओम बिरला ने आज सदन में विधायकों को सम्बोधित किया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सभी लोकतांत्रिक संस्थाएं सशक्त हो और साथ ही जनता के प्रति जबाबदेह हो. ओम बिरला ने कहा कि एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देश की सभी विधान मंडलों की कार्यवाही को हम लाना चाहते हैं.
पहली बार निर्वाचित प्रतिनिधि नियम-प्रक्रियाएं जानें, सदन की कार्यवाही में नियमित भाग लें और अनुभवी विधायकों से सीखें। विधायी कार्यों में जनता की सहभागिता बढ़ाने के लिए विधानमंडलों में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग हो। देश के सभी विधानमंडल एक मंच पर आएं इसके लिए संसद भी प्रयासरत है। pic.twitter.com/PjRzW05epO
— Om Birla (मोदी का परिवार) (@ombirlakota) February 17, 2022
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विधान मंडलों की गरिमा गिरती जा रही है. ये हमारे लिए चिंता का विषय है.
विपक्ष के हंगामे के चलते सत्र छोटा होने पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता जताई है. उन्होंने सभी से आग्रह किया सत्र को बढ़ाई जाए. सदन में जितनी चर्चा होगी लोक तंत्र के लिए अच्छा रहेगा. संविधान की जानकारी सभी लोगो को होनी चाहिए, पूरे देश में इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. विद्यालय और महाविद्यालय में लोगों की जानकारी के लिए अभियान चलाया जाएगा.