पटना : उमेश नारायण मिश्रा
बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे। समस्तीपुर और दरभंगा के डीएम समेत कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। बिहार सरकार ने इसके अलावा तीन जिलों के एसएसपी और 11 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया है। इतने बड़े स्तर पर तबादले से प्रशासनिक विभागों में खलबली मची है। तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। शासन से जारी आदेश के अनुसार अतुल प्रसाद को अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग, पटना को अगले आदेश तक के लिए बिहार का नया विकास आयुक्त बनाया गया। इसके अलावा चैतन्य प्रसाद अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को अगले आदेश तक निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया यगा है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ ही मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार सोसायटी और महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण संस्थान विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रधान सचिव योजना एवं विकास विभाग संदीप पौण्डरीक को प्रधान सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। संजय कुमार अग्रवाल को पटना आयुक्त के पद से मुक्त करके इन्हें जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। कुमार रवि को भवन निर्माण विभाग के सचिव के साथ निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम और विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ अगले आदेश तक आयुक्त पटना प्रमंडल का अतिरक्ति प्रभार भी दिया गया है। वहीं दया निधान पांडे को सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। धर्मेंद्र सिंह को सचिव वित्त विभाग पटना, अभिषेक सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के पद पर पदस्थापित किया गया है।अवकाश कुमार होंगे दरभंगा के नए एसएसपी। प्रंमोद कुमार मंडल को जमुई के एसपी पद से हटाकर पटना का रेल एसपी बनाया गया है। कुमार आशीष को किशनगंज के एसपी पद से हटाकर पूर्वी चंपारण का नया एसपी बनाया गया। बिहार में दो दर्जन से ज्यादा IPS अधिकारियों का भी तबादला किया गया। मानवजीत सिंह ढिल्लो पटना के नये एसएसपी बने। बाबूराम होंगे भागलपुर के नए एसएसपी बनाये गए हैं।