नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच तनातनी, बात बेटे की कसम तक पहुंची

Bihar Politics : Tussle between Upendra Kushwaha and Nitish Kumar

पटना : उमेश नारायण मिश्रा

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बीच खाई बढ़ रही है. आज पटना में मीडिया के सामने उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया, कहा कि वो अपने बेटे की कसम खाये कि पार्टी कमजोर हो रही है इसकी जानकारी उपेन्द्र कुशवाहा ने उनको दिया था या नहीं…? और कैसे इसको पटरी पर लाना है, इसकी सलाह भी दिया था.

कुशवाहा को नीतीश कुमार ने जबाब दिया और एक बार फिर कहा कि लोग अपनी बात पार्टी के भीतर रखें. मीडिया के सामने की गई बात का कोई मतलब नहीं होता है और पार्टी इस पर कोई नोटिस नहीं लेती है. कुशवाहा बीते दिनों दिल्ली में बीजेपी के कई नेताओं से मिले थे. तभी से ये चर्चा गरम है कि जेडीयू में अभी सब कुछ ठीक नहीं है, कम से कम नीतीश कुमार और जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बीच तो खाई तो है. उपेंद्र कुशवाहा के आरोप पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा जिसको जहां जाना है जाएं.

आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन से हटकर महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी के खिलाफ नीतीश कुमार देश भर के विरोधी पार्टियों को एक मंच पर लाने की बात कर रहे हैं. आगामी 7 फरवरी को हैदराबाद में विपक्षी नेताओं के सम्मेलन में नीतीश कुमार को आमंत्रण मिला है. नीतीश कुमार इसमें शामिल होंगे, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. इधर नीतीश कुमार को अपनी ही पार्टी को संभालना मुश्किल हो रहा है. कभी महागठबंधन के विधायक सुमित कुमार नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. अब जेडीयू को कमजोर बताने वाले जेडीयू संसदीय बोर्ड के चेयर मैन उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है.

पटना में आज उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए यहां तक कहा कि जब मैं दिल्ली के अस्पताल में भर्ती था, तभी नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा था कि उपेन्द्र कुशवाहा को बोलिये हम से बात कर ले और आज बोल रहे है कि सब बात मीडिया में नहीं पार्टी प्लेटफार्म पर करना चाहिए. कुशवाहा का आरोप है कि विवाद की शुरूआत मैंने नहीं, बल्कि नीतीश कुमार ने किया था. नीतीश कुमार ने कहा कि किस पार्टी ने उनको राज्यसभा भेजा, जेडीयू ने ही उन्हें बिहार विधान परिषद में भेजा है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के संतान पर दिए बयान पर नीतीश कुमार बोले कि वे बहुत दुखी हैं, उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं है, क्या-क्या बोलता है ?

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जेडीयू को नंबर वन बनाने के लिए संकल्प लिए हैं, लेकिन आज तक इसको लेकर कोई बैठक नहीं हुई. उपेन्द्र कुशावाहा ने कहा कि 2021 में जेडीयू में मेरे आने बाद जब जरूरत हुई तो मैंने ही सीएम को फोन किया और उनसे मिला, लेकिन नीतीश ने इन दो सालों में पांच मिनट के लिए भी उपेंद्र कुशवाहा को बुलाकर इस पर कोई बात नहीं की. उनकी भी संतान है और मेरी भी संतान है. कसम खाएं सीएम कि हम झूठ बोल रहे हैं.

इधर उपेन्द्र कुशवाहा पर मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा हमला किया है. अशोक चौधरी ने कहा कि पारिवारिक संपत्ति में किराएदार का हिस्सा नहीं होता. सांसद चिराग पासवान ने कहा कि JDU का भविष्य अंधकारमय है. आरजेडी ने जेडीयू के अंदर मचे घमासान को जेडीयू का आंतरिक मामला बताया है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *