बिहार पंचायत चुनाव : तारीखों का ऐलान हुआ, 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान, 2 सितंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

पटना : मुन्ना शर्मा

बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. आज चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. आज से प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. 24 सितंबर को प्रथम चरण का चुनाव होगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 29 सितंबर को. तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर चौथे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा. 24 अक्टूबर को पांचवें चरण का मतदान होगा. 3 नवंबर सातवें चरण का मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही बिहार के पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो पर रोक लग गई है. चुनाव आयोग ने बताया कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा. अधिकतर जिलों में 10 चरण में ही मतदान होंगे. बाढ़ वाले क्षेत्र में 11 वें चरण में मतदान होगा.

बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 एवं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा. नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडाें तथा 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे. 11वें चरण का मतदान बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा. इसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराने की तैयारी है.

बिहार पंचायत चुनाव, 2021 में इतने पदों पर होगा चुनाव

ग्राम पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 1,13,307 होगी, जिसमें 8,072 ग्राम पंचायतों के मुखिया का चुनाव होगा,
11,104 पंचायत समिति के सदस्यों का होगा चुनाव,
1,160 जिला परिषद सदस्यों का चुनाव होगा,
8072 सरपंचों का चुनाव होगा, और
113307 पंच के पदों के लिए चुनाव होगा.

बिहार पंचायत चुनाव की तारीखें :

पहला चरण-24 सितंबर
10 जिला, 12 प्रखंड

दूसरा चरण-29 सितंबर
34 जिला , 48 प्रखंड

तीसरा चरण-8 अक्टूबर
35 जिला ,50 प्रखंड

चौथा चरण-20 अक्टूबर
36 जिला,53 प्रखंड

पाँचवाँ चरण- 24 अक्टूबर
38 जिला,58 प्रखंड

छठा चरण- 3 नवंबर
37 जिला,57 प्रखंड

सातवां चरण-15 नवंबर
37 जिला,63 प्रखंड

आठवां चरण-24 नवंबर
36 जिला,55 प्रखंड

नवां चरण-29 नवंबर
35 जिला,53 प्रखंड

दसवां चरण- 8 दिसंबर
34 जिला,53 प्रखंड

ग्यारहवां चरण- 12 दिसंबर
20 जिला,38 प्रखंड ( इन प्रभावित क्षेत्रों में अंतिम चरण में चुनाव होंगे).

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *