पटना : विशेष संवाददाता
बिहार में पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने सिफारिश कर दी है. इसके अनुसार मतदान की शुरुआत 20 सितंबर से होगी. राज्य सरकार द्वारा 20 अगस्त को इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है. 2021 में होने वाला यह मतदान दस चरणों में होगा. मतदान 20 सितंबर से 25 नवंबर तक होगा.
10 चरणों में मतदान की संभावित तिथियां
सरकार की सहमति मिलने के बाद पंचायती राज विभाग आयोग की अनुशंसा के आलोक में पंचायत आम निर्वाचन के कार्यक्रमों की घोषणा करेगा. इसके पहले विभाग द्वारा इसे कैबिनेट से पास कराया जायेगा. प्रस्तावित तिथियों के मुताबिक पहले चरण का मतदान 20 सितंबर 2021 को, दूसरे चरण के मतदान की तिथि 24 सितंबर 2021 को, तीसरे चरण के मतदान की तिथि चार अक्तूबर 2021, चौथे चरण का मतदान आठ अक्तूबर 2021 को, पांचवें चरण का मतदान 18 अक्तूबर को, छठे चरण का मतदान 22 अक्तूबर 2021 को कराया जा सकता है. इसी प्रकार सातवें चरण का मतदान 31 अक्तूबर 2021 को, आठवें चरण का मतदान सात नवंबर 2021 को, नौवें चरण का मतदान 15 नवंबर 2021 को और 10 वें चरण का मतदान 25 नवंबर को कराया जा सकता है.
इन पदों के लिए होगा चुनाव
मालूम हो कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज के चार पदों और ग्राम कचहरी के दो पदों के लिए मतदान कराये जाने का प्रस्ताव है. इसमें आठ हजार मुखिया, आठ हजार सरपंच, एक लाख 12 हजार वार्ड सदस्य, एक लाख 12 हजार कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य के 11 हजार पद और जिला परिषद सदस्य के 1100 पदों पर मतदान कराया जाना है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हर चरण में जिलों के अंदर प्रखंड व पंचायतों की अधिसूचना जारी की जायेगी.