बिहार पंचायत चुनाव 2021 : नीतीश कैबिनेट की मुहर लगी, 11 चरणों में होंगे मतदान

Bihar By Election 2021

न्यूज डेस्क

बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में होंगे. राज्य कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराने का फैसला लिया गया है. #बिहार_पंचुना_चुनाव लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी की जायेगी. ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच समेत छह पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे. पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को कराया जायेगा और ग्यारहवें चरण का मतदान 12 दिसंबर को कराया जायेगा. यह जानकारी कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने दी.

11 चरणों में होने वाले मतदान की तिथियां

पहला चरण 24 सितंबर,
दूसरा चरण 29 सितंबर,
तीसरा चरण 8 अक्तूबर,
चौथा चरण 20 अक्तूबर,
पाचवां चरण 24 अक्तूबर,
छठा चरण 3 नंवबर,
सातवां चरण 15 नवंबर,
आठवां चरण 24 नवंबर,
नौवां चरण 29 नवंबर,
दसवां चरण 8 दिसंबर, और
अंतिम व ग्यारहवां चरण 12 दिसंबर.

इन पदों के लिए होगा चुनाव

मालूम हो कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज के चार पदों और ग्राम कचहरी के दो पदों के लिए मतदान कराये जाने का प्रस्ताव है. इसमें आठ हजार मुखिया, आठ हजार सरपंच, एक लाख 12 हजार वार्ड सदस्य, एक लाख 12 हजार कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य के 11 हजार पद और जिला परिषद सदस्य के 1100 पदों पर मतदान कराया जाना है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हर चरण में जिलों के अंदर प्रखंड व पंचायतों की अधिसूचना जारी की जायेगी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *