विजय कुमार
बिहार चुनावों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची कल 6 अक्टूबर को पटना में जारी की जाएगी. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पटना में बीजेपी और जेडीयू की साझा प्रेस वार्ता भी हो सकती है. वहीं बीजेपी के साथ और जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान आज मीडिया के सामने आए और बोले नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री उन्हें और बिहार को निराश किया है.
बिहार चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए 4 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने मंथन किया था. सोमवार को एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के घर नेताओं की बैठक हुई. इसके बाद तय हुआ कि उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को पटना में ही जारी की जाएगी.
वहीं बीजेपी के साथ और नीतीश कुमार की खुलकर खिलाफत करने वाले चिराग पासवान भी सोमवार मीडिया के सामने आए. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा. एलजेपी ने ऐलान किया है कि वो बीजेपी का तो समर्थन करेगी. उन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी, जिन पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. लेकिन जेडीयू के खिलाफ हर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.