डॉ. निशा सिंह
बिहार चुनाव में दोनों राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और बीजेपी रणनीति बनाने में जुट गई है. जमीनी हकीकत से दोनों पार्टियां वाक़िफ हैं और गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं. अपनी पार्टी के उम्मीवारों के पक्ष में अब केंद्रीय स्तर के नेता ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे. अब कांग्रेस ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है तो जल्द ही बीजेपी भी लिस्ट जारी करेगी.
कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची
कांग्रेस ने आज 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी स्टार प्रचारक होंगे. इसके साथ ही मीरा कुमार, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी का भी नाम शामिल है. जबकि, शक्ति सिंह गोहिल, मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, तारिक अनवर, शत्रुघ्न सिन्हा, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल और रणदीप सुरजेवाला का भी नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल है.
भाजपा के 30 स्टार प्रचारकों की सूची बन रही है
भाजपा भी 30 स्टार प्रचारकों की अंतिम सूची तैयार कर रही है. इसमें नंबर वन स्टार प्रचारक पीएम मोदी होंगे. इसके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार समेत अन्य नेता स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. फिलहाल पार्टी जल्द ही अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने जा रही है.