बिहार दिवस : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों की राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सराहना

शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क: पटना ।

बिहार दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस 2025 को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहाँ समारोह तीन दिनों का तक चला. इस समारोह के समापन के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोह्हमद खान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पवेलियन में पहुंचे. राज्यपाल ने एआर-वीआर तकनीक से आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण की प्रशंसा की. राज्यपाल ने प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन किया और इन कार्यों की सराहना की.

राज्यपाल ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एआर-वीआर तकनीक के उपयोग और वर्चुअल वातावरण में बिहार की प्रमुख आपदाओं के समय संयमित व्यवहार एवं प्रबंधन रूपी प्रशिक्षण को प्रासंगिक मानते हुए इसकी सराहना की। इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकान्त एवं सदस्य कौशल किशोर मिश्र, इंजीनियर नरेंद्र कुमार सिंह और सचिव मो. वारिस खान उपस्थित रहे।

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पवेलियन में दिखा नए टेक्नोलॉजी

बिहार में आपदा से बचाव के लिए सरकार कितना तैयारी कर रही है, इससे जुड़े नए तकनीक की प्रदर्शनी लगाई गई. एसडीआरएफ व एनडीआरएफ का बचाव उपकरण प्रदर्शन बीएसडीएमए के प्रांगण में एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ द्वारा आपदा बचाव उपकरणों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें बोरवेल बचाव उपकरण, वीएलसी, कटिंग उपकरण, एयर लिफ्टिंग बैग, कॉमालॉग, सक्शन यूनिट एवं विभिन्न प्रकार की राफ्टिंग तकनीकों की जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त, सर्पदंश प्रबंधन, प्राथमिक उपचार (सीपीआर, रक्तस्राव नियंत्रण, स्प्लिंटिंग आदि) पर भी जागरूकता फैलाई गई. समापन समारोह के मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत एवं सदस्य कौशल किशोर मिश्र, नरेंद्र कुमार सिंह, और सचिव मो. वारिस खान, विशेष सचिव, प्राधिकरण के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

राज्यपाल ने प्राधिकरण द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का दौरा किया और आधे घंटे से अधिक समय तक पवेलियन में रुककर आईआईटी पटना, बिहार मौसम सेवा केंद्र, अंतरिक्ष उपयोग केंद्र – इसरो, टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, ग्रामीण पर्यावरण एवं सामाजिक विकास संस्था, दोस्ताना सफर, सतत पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी विकास समाज, उत्कर्ष एक पहल, राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन, वॉल्ट्रॉन एआर/वीआर स्टूडियो तथा बिहार अग्निशमन सेवा सहित विभिन्न हितधारकों के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. समापन समारोह को संबोधित करते हुए सदस्य इंजीनियर नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा किए गए जनजागरूकता कार्यक्रमों को व्यापक पैमाने पर ले जाया जाएगा तथा समसामयिकता के आधार पर अधिक हितधारकों के साथ जुड़कर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार का है नोडल विभाग

आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार का नोडल विभाग है जो राज्य में प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन के लिए कार्य करता है. यह विभाग रोकथाम, शमन, प्रतिक्रिया, राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए जिम्मेदार है. विभाग संबंधित विभागों की विकास योजनाओं में आपदा जोखिम न्यूनीकरण को मुख्यधारा में लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

आपको बता दें कि बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि 1912 में इसी दिन बिहार को बंगाल से अलग कर एक स्वतंत्र राज्य बनाया गया था. इस दिन को पूरे देश और विदेश में बिहार के लोग बड़े गर्व से मनाते हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *