नए साल में दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल और नीतीश कुमार का होगा लिटमस टेस्ट

delhi-bihar assembly election

दिल्ली : डॉ निशा सिंह

नए साल 2025 में दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ एक लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होंगे। अभी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है. दिल्ली में फरवरी और बिहार में नवम्बर में चुनाव होंगे। भष्ट्राचार के आरोपों से घिरे अरविन्द केजरीवाल और नीतीश कुमार का लिटमस टेस्ट भी इस बार होना है। दोनों नेता विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के फाउंडर नेता थे लेकिन वर्तमान में दोनों नेता इंडिया ब्लॉक से दूर हैं। दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस से कोई समझौता नहीं किया और उनकी पार्टी आप अकेले चुनाव लड़ रही है। नीतीश कुमार पहले ही इंडिया ब्लॉक से अलग हो चुके हैं।
.
नए साल की शुरुआत दिल्ली विधानसभा के चुनाव से होने वाली है और इसी साल बिहार का विधानसभा चुनाव भी होना है. इन दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के अलावा इस साल एक लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी कराया जा सकता है. जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट भी शामिल है. इस सीट पर उपचुनाव वहां से समाजवादी पार्टी के विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या (फैजाबाद) का सांसद चुने जाने की वजह से कराया जाएगा।

कैसा रहेगा दिल्ली का दंगल

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले महीने फरवरी तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. दिल्ली और बिहार के नेताओं का दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही है। दिल्ली में पिछले तीन बार से आम आदमी पार्टी की सरकार रिपीट कर रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 2013 से दिल्ली में सरकार चला रही है. पिछले दो विधान सभा चुनावों में आप ने दिल्ली ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उसने दिल्ली में करीब-करीब विपक्ष का सफाया कर दिया. साल 2015 के चुनाव में उसने 70 में से 67 सीटें जीत ली थीं. वहीं उसने 2020 के चुनाव में भी उसकी लोकप्रियता में बहुत कमी नहीं आई. उस चुनाव में वह 70 में से 63 सीटें जीतने में कामयाब रही. लेकिन 2024 आते-आते भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिर गई. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपों से परेशान है. उसके संस्थापक अरविन्द केजरीवाल से लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री तक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं. सभी जमानत पर छूट कर चुनाव के मैदान में ताल ठोकने जा रहे हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है.

वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी का मुख्य मुकाबला बीजेपी से है.बीजेपी पिछले करीब तीन दशक से दिल्ली की सत्ता से दूर है.एक बार फिर दिल्ली की सत्ता के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही है. बीजेपी आप को भ्रष्टाचार के आरोपों पर ही घेर रही है.वह सीधे अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रही है. साल खत्म होते-होते दिल्ली की राजनीति में धर्म की भी इंट्री हो गई है . पुजारियों, इमामों और ग्रंथियों को मिलने वाली सम्मान राशि पर बीजेपी और आप आमने-सामने हैं. कांग्रेस दिल्ली की लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को आठ सीटों से संतोष करना पड़ा था.कांग्रेस को कोई सफलता नहीं मिली थी.

बिहार में चुनाव का देश की राजनीति को करेगा प्रभावित

इसी साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे. बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं. बिहार में एनडीए बनाम महागठबंधन की लड़ाई है. बिहार में 2020 का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए गए थे. इस चुनाव में 243 में से 125 सीटें जीतर एनडीए सत्ता में आया था. वहीं राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों का विपक्षी महागठबंधन 110 सीटें ही जीत पाया था.जेडीयू नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाए गए. उनके मंत्रिमंडल में बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अगस्त 2022 में टूट गया. नीतीश महागठबंधन में शामिल हो गए. नयी सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनाए गए. लेकिन जनवरी 2024 में एक बार फिर नीतीश कुमार ने गठबंधन पाला बदल लिया. उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर फिर सरकार बना ली जो अभी चल रही है।

साल 2025 में बिहार की राजनीति के केंद्र में नीतीश कुमार ही रहेंगे .

बिहार में इस साल होने वाले चुनाव में भी मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच रहने वाला है . पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार के फिर पाला बदलने की खबरों ने बिहार का राजनीतिक माहौल को एक बार गरमा दिया है. आरजेडी ने महिलाओं के लिए नगद राशि की घोषणा कर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड वाली राजनीति को बिहार में ला दिया है.हालांकि नीतीश कुमार की सरकार पहले से ही महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है.नीतीश कुमार वर्तमान मेंराज्य भर में अपनी प्रगति यात्रा करके वोटरों के बीच संवाद कर रहे हैं। यानि बिहार की लड़ाई काफी रोमांचक रहने वाली है.

उपचुनाव कहां कहां होने हैं

दिल्ली और बिहार के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ इस साल लोकसभा की और विधानसभा की छह के लिए उपचुनाव भी कराया जा सकता है. जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें उत्तर प्रदेश की एक, जम्मू कश्मीर की दो और गुजरात, केरल और तमिलनाडु विधानसभा की एक-एक सीट शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट पर इस साल उपचुनाव हो सकता है.बशीरहाट से तृणमूल सांसद हाजी नुरुल इस्लाम का 25 सितंबर 2024 को कैंस से निधन हो गया था. इस वजह से वहां उपचुनाव होना है.अदालत में एक याचिका लंबित होने की वजह से चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के साथ इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की थी.

अयोध्या के मिल्कीपुर विधान सभा सीट का मुकाबला भी रहेगा केंद्र में

इस साल अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित उत्तर प्रदेश की चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया जा सकता है. यह सीट अयोध्या (फैजाबाद) लोकसभा सीट में आती है. लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट का परिणाम काफी चर्चा में रहा. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को करारी हार दी थी. सपा ने इस सामान्य सीट से अनुसूचित जाति के अवधेश प्रसाद को टिकट दिया था. अवधेश प्रसाद की जीत और अयोध्या में बीजेपी की हार ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी. बीजेपी राम मंदिर को जल्द से जल्द पूरा करने के मुद्दे को लेकर वोटरों को प्रभावित करने में जुटी है।

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *