बिहार : चुनावी साल में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी कोटे से 7 मंत्री ने ली शपथ

पटना : उमेश नारायण मिश्रा ।

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश सरकार कैबिनेट का विस्तार हो गया है. बिहार चुनावी साल में आज से बीजेपी कोटे से 7 विधायक अब मंत्री बन गए हैं. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में बीजेपी के सभी 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

जदयू कोटा से आज कोई मंत्री नहीं बना है. पहले से ही जदयू कोटा से सीटें फुल है. आज के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही अब बिहार सरकार में 37 मंत्री हो गए हैं.

जानिए कौन-कौन बने मंत्री :

संजय सरावगी (दरभंगा से बीजेपी विधायक),
सुनील कुमार (बिहारशरीफ से बीजेपी विधायक),
जीवेश मिश्रा (जाले से बीजेपी विधायक),
राजू सिंह (साहेबगंज से बीजेपी विधायक),
मोती लाल प्रसाद (रीगा से बीजेपी विधायक),
कृष्ण कुमार मंटू (अमनौर से बीजेपी विधायक)और
विजय मंडल (सिकटी से बीजेपी विधायक)

चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है. कई ऐसे मंत्री हैं जिनके पास दो या तीन-तीन विभाग है. इन मंत्रियों के विभाग कम किए जाएंगे. अब जो विभाग लिया जाएगा वो नए मंत्रियों को दिया जाएगा. बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा का चुनाव होना है. एन डी ए और महागठबन्धन के बीच इस दफे सीधा मुकाबला हो सकता है. बीजेपी-जदयू दोनों मिलकर बिहार विधान सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. बिहार विधान सभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसके पहले बिहार में कैबिनेट का विस्तार करके नीतीश ने चुनाव की तैयारी का संकेत दे दिया है.

इन मंत्रियों से कुछ विभाग लिया जा सकता है

वर्तमान में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास तीन-तीन विभाग हैं. मंगल पांडेय, नीतीश मिश्रा और प्रेम कुमार के पास 2-2 विभाग है. इसके पहले आज सबेरे में बिहार के राजस्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने पार्टी की ‘एक व्यक्ति, एक पद’ नीति का हवाला देते हुए अपने मंत्री पद से इस्तीफे दे दिया था. जायसवाल को 18 जनवरी को भाजपा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अब 4 मार्च को बीजेपी पार्टी की राज्य इकाई की बैठक पटना में होगी जिसमें बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *