बिहार की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता

न्यूज़ डेस्क

अंतराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने राजनीति के साथ-साथ एक बार फिर खेल में अपना जलवा दिखाया. बिहार के जमुई से भाजपा विधायक और अंतराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने विधायक बनने के बाद निशानेबाजी में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है. उन्होंने पहले ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है. विधायक बनने के बाद श्रेयसी सिंह ने निशानेबाजी में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है. श्रेयसी सिंह ने पहले ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह ने पहले ऑनलाइन एशियन चैंपियनशिप में शामिल होते हुए दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज से 29 और 30 जनवरी को निशाना लगाया. विधायक बनने के बाद निशानेबाजी में पहला मेडल हासिल किया है. अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्रेयसी सिंह जमुई से बीजेपी विधायक हैं. श्रेयसी आज अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंची थी.

बिहार विधानसभा चुनाव में इसी साल राजनीति में कदम रखने के बाद विधायक बने श्रेयसी सिंह अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के साथ-साथ अपनी खेल प्रतिभा को भी लेकर साथ चल रही हैं. श्रेयसी ने एक और पदक जीतकर खेल की दुनिया में अपना नाम रोशन किया है. श्रेयसी सिंह ने पहले एशियन ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान लाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया. मेडल जीतने के बाद श्रेयसी सिंह आज जमुई पहुंची जहां लोगों ने उन्हें बधाई दी. इस जीत के बाद श्रेयसी सिंह ने कहा, “मैं अपने खेल प्रेम और राजनीति दोनों के बीच सामंजस्य बनाकर चल रही हूं. मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा है.” श्रेयसी सिंह ने बताया कि आने वाले मार्च में वर्ल्ड कप में और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *