पटना -मुन्ना शर्मा
बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. बिहार के लिए बीजेपी ने विजन डॉक्यूमेंट, ‘भाजपा है तो भरोसा है’ का नारा दिया है. बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को 5 सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प की थीम दी है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में आत्मनिर्भर बिहार का नारा दिया है. साथ ही ‘भाजपा है तो भरोसा है’ का नया नारा और वीडियो सॉन्ग भी जारी किया गया.
पटना में विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधान मंत्री की विकास मॉडल पर आने वाली राज्य सरकार काम करेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 11 संकल्प किए हैं. इनमें सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 19 लाख नौकरी देने का भी वादा किया है. बीजेपी ने कहा है कि राष्ट्रवाद और विकास हमारा सबसे बड़ा वादा है. कोरोना का टीका जैसे ही ICMR द्वारा जारी किया जाएगा, हर बिहारवासी का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा. मेडिकल इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकी कोर्स को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराएंगे. सभी विद्यालयों में एक साल में तीन लाख नई नियुक्ति का वादा किया गया है. एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और 2022 तक 30 लाख लोगों को पक्के मकान देने, 19 लाख नए रोजगार देने और दरभंगा में एम्स अस्पताल बनाने का वादा किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में एक हफ्ते का वक्त बचा है. 23 अक्टूबर से पीएम मोदी खुद भी चुनाव प्रचार कमान संभालेंगे.