विशेष संवाददाता
दिल्ली / पटना : बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर आंदोलन कर रहे छात्रों पर 29 दिसम्बर को हुए लाठीचार्ज के खिलाप आज 30 दिसम्बर को बिहार बंद का एलान किया गया है। बंद के एलान को देखते हुए पुरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसी बीच प्रशांत किशोर समेत 600-700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी है।
जद यू ने तेजस्वी और प्रशांत किशोर पर आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाया है। इधर छात्रों पर पुलिस के बल प्रयोग को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. छात्र संगठन AISA ने BPSC री-एग्जाम को लेकर आज 30 दिसंबर को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है. सीपीआई ने भी इस आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की है। आन्दोलन कररहे छात्र बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्र आंदोलन में उबाल से सकते में नीतीश सरकार
बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर आंदोलन कर रहे छात्रों के बीच जाकर अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने में जुटे जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पुलिस लाठीचार्ज के समय भले गायब हो गए, लेकिन प्रतिबंधित स्थल पर प्रदर्शन-उपद्रव के केस में वे फंस गए हैं। इस घटना को लेकर पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर सहित कुल 21 लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही लगभग 600–700 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशांत किशोर पर आरोप है कि अभ्यर्थियों को उकसाने और विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न किया है।
प्राथमिकी के संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि 28 दिसंबर को 05:30 बजे शाम में जन सुराज पार्टी ने पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के सामने छात्र संसद के आयोजन की सूचना जारी की थी। लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। फिर भी प्रदर्शनकारियों के साथ प्रशांत किशोर ने जेपी गोलंबर तक बिना अनुमति के जुलूस निकाला और सड़क जाम किया। प्रशासन के द्वारा बार–बार अनुरोध करने के बाद भी इन लोगों ने प्रशासन के दिशा–निदेशों का उल्लंघन करते हुए लोक व्यवस्था को भंग किया।
बिहार में छात्र आंदोलन तो नीतीश कुमार दिल्ली में हैं जमे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 दिसम्बर को दिल्ली पहुंचे। कई कार्यक्रम को लेकर पहुंचे हैं। रविवार को स्वर्गीय मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया इसके बाद अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार आज दिल्ली में दिल्ली विधान सभा चुनाव और तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर अमित शाह और जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे। दरअसल तेजस्वी ने एक बयान जारी का सियासी माहौल गर्म कर दिया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर राजद के गठबंधन में आ रहे हैं। हालांकि नीतीश कुमार की ओर से हर वक्त इसका खंडन किया जा रहा है कि अब फिर पलटने का सवाल नहीं हैं। अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है। इसके पहले बिहार में एन डी ए और विपक्ष महागठबंधन के सहयोगी दल अपने नफा नुकसान का आंकलन कर रही है।
