पटना : उमेश नारायण मिश्रा
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी 13-19 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. राज्य मंत्रिपरिषद ने बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को आयोजित करने की स्वीकृति दे दी है. बता दें कि इस बार शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें होंगी. सत्र के पहले दिन यानी 13 दिसंबर को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष संबोधित करेंगे. उसके बाद नए निर्वाचित दोनों विधायकों, मोकामा से नीलम देवी और गोपालगंज से कुसुम देवी शपथ दिलाया जायेगा.
इसके अगले दिन यानी 14 दिसम्बर से सदन की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल से शुरुआत होगी और अगले तीन दिनों तक सरकार की ओर से कई विधेयक पेश किये जाएंगे. आपको बता दें कि सूबे में सियासी उलटफेर के बाद महागठबंधन की नयी सरकार का यह पहला शीतकालीन सत्र है. इससे पहले सरकार गठन के बाद विशेष सत्र जरुर बुलाया गया था, लेकिन इस सत्र में भाजपा विपक्षी दल बनकर महागठबंधन पर हमलावर होगी. विपक्ष में बैठी बीजेपी इस बार बेरोजगारी, अपराध के मुद्दे पर हमलावर होगी.