दिल्ली / पटना
ठंड के मौसम में दिल्ली से लेकर बिहार तक में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. लालू यादव के करीबी और राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. खगड़िया में उन्होंने कहा कि ‘राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता. भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में खेला हुआ है और आगे भी हो सकता है. राजनीति परिस्थितियों का खेल है, जब जैसी परिस्थिति आएगी वैसा काम किया जाएगा.
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार है जिससे बिहार में विकास हो रहा है. बिहार में स्कूल, रोगजार और व्यापार है इसलिए बिहार की जनता जंगलराज की वापसी नहीं चाहती. जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आरजेडी के लोग दिन में सपने देखने लगे हैं. सत्ता की बेचैनी में हो पागल हो गए हैं.
विपक्ष की रणनीति के बारे में जानिए
तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के चार नेता अब खेला कर सकते हैं. तेजस्वी ने इशारा किया कि JDU के चार नेता भाजपा के संपर्क में हैं, दो दिल्ली में और दो पटना में अभी कैंप किये हुए हैं. 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इधर कांग्रेस भी सतर्क है. राहुल गाँधी फरवरी में बिहार का दौरा कर सकते हैं. कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि फरवरी में राहुल गांधी का आना बेहतर रहेगा. इससे रैली की तैयारी के लिए ज्यादा समय मिलेगा और चुनाव के भी ज्यादा करीब होंगे.
