Bharat Ratna Award: चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक डॉ MS स्वामीनाथन को भारत रत्न

bharatratna

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीन लोगों को भारत रत्न से सम्मानित करने का एलान किया . इनमें पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और हरित क्रांति के जनक एस. एम स्वामीनाथन का नाम शामिल है.

इनसे पहले 3 फरवरी को पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भी इस सम्मान से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया था. जबकि 24 जनवरी को दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर के नाम की उनकी 100वीं जयंती पर भारत रत्न सम्मान के लिए घोषणा की गई थी. इस साल केंद्र सरकार ने पांच लोगों को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा के बाद पीएम मोदी के पोस्ट का जवाब देते हुए सांसद जयंत चौधरी ने लिखा कि दिल जीत लिया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।

आपको जानकारी दें कि 2014 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 10 लोगों को देश का यह सर्वोच्च सम्मान दिया जा रहा है. वहीं, 2004 से 2014 तक जब यूपीए की सरकार थी और डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो तीन लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था .

जानिये , पीएम मोदी की सरकार में कितने लोगों को मिला है अभी तक भारत रत्न

वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं . इन 10 सालों में उनकी सरकार में 10 लोगों को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. साल 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिया गया था . फिर 2019 में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता नाना जी देशमुख और असम के भारतीय पार्श्व गायक, गीतराक, संगीतकार, कवि और फिल्म निर्माता भूपेन हजारिका को भारत रत्न से नवाजा गया. इसके बाद 2024 में यानी मौजूदा साल में जो कि चुनावी साल है, उसमें लाल कृष्ण आडवाणी, कर्पूरी ठाकुर, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एस. एम. स्वामीनाथन समेत पांच लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार में किसे मिला भारत रत्न?

साल 2004 से 2014 तक यूपीए की सरकार थी, जिसमें डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. उनकी सरकार में सिर्फ तीन लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. यूपीए सरकार में साल 2008 में शास्त्रीय संगीत गायक पंडित भीमसेन जोशी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. साल 2014 में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और मशहूर रसायन विज्ञानी सीएन राव को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा गया था।

प्रधानमंत्री नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने कितने लोगों को दिया भारत रत्न

पंडित जवाहर लाल नेहरू 17 साल देश के भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनके कार्यकाल में 12 लोगों को भारत रत्न से नवाजा गया. जिन 12 लोगों को भारत रत्न दिया गया, उनमें उनका खुद का भी नाम था इसलिए ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने खुद अपने नाम की सिफारिश की थी. दरअसल, भारत रत्न के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से राष्ट्रपति को नामों की सिफारिश भेजी जाती है. हालांकि, जब भारत रत्न देने का फैसला किया गया तो वह विदेश दौरे पर थे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार में 6 और राजीव गांधी की सरकार में 2 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *