शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से क्रिकेट टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है।इस दफे भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान उतरेगी। टीम इंडिया जल्द ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है। साल की इस सबसे बड़ी सीरीज के लिए चयनकर्ता जल्द टीम का ऐलान कर सकते हैं।
IND vs AUS Test Series 2024: अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति पुजारा का चयन कर सकती है। पुजारा अनुभवी हैं। पुजारा ने जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने 14 और 27 रन की पारियां खेली थीं, जिसके बाद वो टीम से बाहर हुए और फिर वापसी नहीं हुई। घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे भारतीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर कंगारू गेंदबाजों के छके छुड़ाये थे। पुजारा कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन भारतीय सीनियर टीम के चयनकर्ता इस अनुभवी खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए 28 अक्तूबर को टीम घोषित कर सकता है।
इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अगर उनके अनुभव पर जाए तो पुजारा का चयन संभव है। इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 383 गेंदों पर 234 रनों की पारी खेली थी और बताया था कि उनमें रन बनाने की भूख अभी भी बाकी है।