दिल्ली : डॉ निशा कुमारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने के लिए नएआयुष्मान भारत योजना (pmjay-pm-modi-launches-ayushman-bharat-health-insurance-scheme) लांच किया है.इस योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर लॉन्च किया है। यह योजना सभी बुजुर्गों के लिए है। चाहे उनकी आमदनी कुछ भी हो। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार का मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है।
#PMJAY portal: इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज अब मिलेगा। सरकार इस योजना का लाभ लेने के लिए ‘आयुष्मान वया वंदना कार्ड’ जारी करेगी । आयुष्मान कार्ड यानी आयुष्मान भारत योजना एक सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है जो गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को निश्चित राशि तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराती है। यह योजना उन निजी अस्पतालों में भी लागू होगी है जो इस योजना से जुड़े हुए हैं। यानी पैनल में शामिल अस्पतालों में यह इलाज होगा। लेकिन, उनमें नहीं जो पैनल में शामिल नहीं हैं। योजना के लाभार्थी PMJAY के तहत 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। यानि अब 70 साल से ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग का मुफ्त इलाज होगा। आपको बता दें कि इस योजना के तहत उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा जो पहले से ही AB PM-JAY के तहत कवर हैं। उन्हें 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त कवर मिलेगा। अगर कोई 70 साल या उससे ज्यादा उम्र का बुजुर्ग किसी अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे कि केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS),भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) का लाभ ले रहा है, तो वह अपनी पसंद की योजना अब चुन सकता है।
जानिए,कैसें करें वय वंदना कार्ड के लिए आवेदन
आपको सबसे पहले PMJAY की वेबसाइट पर जाएं। इसके लिए PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद ‘क्या मैं पात्र हूं’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से सत्यापित करें।राज्य और योजना का चयन करें। अगर आपकी जानकारी सही है तो आपको आपके परिवार और पात्रता का विवरण मिल जाएगा