न्यूज डेस्क
पिछले 5 साल में यहां अयोध्या में आने वाले पर्यटकों की संख्या 2.5 गुना वृद्धि हुई. राम मंदिर बनने के बाद हर साल 3.6 करोड़ टूरिस्ट आने की उम्मीद है. इससे अयोध्या में रोजगार भी बढेगी. साल 2017-18 में देशभर में जहां सबसे ज्यादा पर्यटक आए, उनमें ताज महल, रेड फोर्ट, कुतुबमीनार, आगरा फोर्ट और कोणार्क का सूर्य मंदिर शामिल है. ताजमहल देखने के लिए 64 लाख लोग आए, इसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।
यूपी सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए 600 करोड़ रुपए का बजट रखा है. अयोध्या के 84 कोस की सीमा में 60 धार्मिक स्पॉट बनाए जाएंगे. पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का 80 फीसदी काम पूरा हो गया है. स्वदेश दर्शन योजना में केंद्र सरकार ने 2014-18 में 127 करोड़ रु रामायण सर्किट के तहत जारी किए थे.
अयोध्या में मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले टूरिस्टों की संख्या बढ़ेगी. 2019 में यहां कुल 3.4 लाख टूरिस्ट यहां आए थे. वहीं, 2015 में 1.4 लाख यानी पिछले पांच साल में 2.5 गुना पर्यटक बढ़े हैं. मंदिर बनने के बाद यहां करीब 1 लाख तक लोग हर दिन दर्शन के लिए आएंगे यानी करीब 3.6 करोड़ हर साल. यूपी में करीब 28 करोड़ टूरिस्ट हर साल आते हैं. पिछले साल 54 करोड़ टूरिस्ट आए थे. कुंभ के कारण इसकी संख्या बढ़ गई थी. देश में डोमेस्टिक टूरिज्म के मामले में यूपी दूसरे नंबर पर है, जबकि विदेशी पर्यटकों के मामले में तीसरे नंबर. राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या ग्लोबल टूरिज्म सेंटर बनेगा.