दिल्ली: दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. आप विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला. अरविंद केजरीवाल आज ही देंगे इस्तीफा.
दिल्ली में राजनीतिक उठापटक के बीच अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले जेल से बाहर आकर इस्तीफा देने का एलान किया और नए सीएम के चयन की बात कही थी. अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया सीएम चुना गया है. आज एलजी को केजरीवाल अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
कौन है आतिशी ?
आतिशी आम आदमी पार्टी की कद्दावर नेता हैं और उनके पास केजरीवाल सरकार में 14 मंत्रालय अभी था. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने जब जेल से बाहर आकर इस्तीफे की बात की और कहा कि जिन नेताओं पर मुकदमा चल रहा है, वो सीएम नहीं बनेंगे.
कौन-कौन थे सीएम की रेस ?
दिल्ली के सीएम की रेस अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री गोपाल राय, आतिशी, विधायक कुलदीप कुमार सहित कई नाम रेस में था, लेकिन विधायकों ने आतिशी को ही अपना अगला सीएम चुना. बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में चुनाव होने वाले हैं और चुनाव के बाद आप की जीत होती है तो फिर केजरीवाल ही सीएम बनेंगे. ऐसे में आतिशी कुछ महीनों के लिए ही सीएम बनी है.