Asia Cup 2023 : एशिया कप के दूसरे दिन बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबला, 17 सितंबर को होगा टूर्नामेंट का फाईनल

Asia cup 2023

Asia Cup 2023 : एशिया कप के दूसरे दिन बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले की शुरूआत बांग्लादेश की बल्लेबाजी और श्रीलंका की गेंदबाजी के साथ हुई. इससे पहले कल हुए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को भिड़त होगा.

Asia Cup 2023 : पाकिस्तान ने शानदार जीत के साथ एशिया कप टूर्नामेंट के पहले मैच का उद्घाटन किया है. इस टूर्नामेंट में कुल छः टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं, जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान हैं. यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक होने वाला है. टूर्नामेंट के सारे मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में चार मैच तथा श्रीलंका में 9 मैच होंगे. इस टूर्नामेंट में तीन स्तर पर मैच होंगे- ग्रुप स्टेज, सुपर-4 स्टेज और फाईनल मैच.

एशिया कप कुल 13 मैच होंगे, जिसका फाईनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहा है. इस टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे. माना जा रहा है कि सुपर-4 का सबसे प्रबल दावेदार पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं. आपको बता दें कि भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-स्टेज का मैच श्रीलंका के पल्लेकेले मैदान पर होगा. इस मैच का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले को खेल से अधिक लोग अपनी शान समझने लगते हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें लगी रहेंगी.

एशिया कप का पूरा शिड्यूल

ग्रुप स्टेज मैच

30.8.2023 पाकिस्तान Vs नेपाल मुल्तान (पाकिस्तान)
31.8.2023 बांग्लादेश Vs श्रीलंका कैंडी (श्रीलंका)
2.9.2023 पाकिस्तान Vs भारत कैंडी (श्रीलंका)
3.9.2023 बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान मुल्तान (पाकिस्तान)
4.9.2023 भारत Vs नेपाल कैंडी (श्रीलंका)
30.8.2023 अफगानिस्तान Vs श्रीलंका लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर-4 स्टेज

6.9.2023 A1 Vs B2 लाहौर (पाकिस्तान)
9.9.2023 B1 Vs B2 कोलंबो (श्रीलंका)
10.9.2023 A1 Vs A2 कोलंबो (श्रीलंका)
12.9.2023 A2 Vs B1 कोलंबो (श्रीलंका)
14.9.2023 A1 Vs B1 कोलंबो (श्रीलंका)
15.9.2023 A2 Vs B2 कोलंबो (श्रीलंका)

खेल संवाददाता

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *