केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बोली एमबीबीएस और पीजी की सीट बढ़ाएंगे

Union Minister of State for Health and Family Welfare Anupriya Patel said will increase MBBS and PG seats.

दिल्ली :

केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश में एमबीबीएस और पीजी की सीट बढ़ाये जाएंगे. अगले 5 साल में मेडिकल की 75000 सीटें बढ़ेंगी. केंद्र सरकार इस मामले पर अभी काम कर रही है.

देश में हेल्थ सेक्टर में अभी बहुत काम करने की जरुरत है. जनसंख्या के अनुपात में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की संख्या भी बढ़ाये जाएगी. देश में अगले पांच वर्षों में 75000 मेडिकल सीटों के इजाफे का लक्ष्य रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि नैशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने पिछले महीने कहा था कि पिछले चार वर्षों में मेडिकल की यूजी और पीजी की सीटों में 25 हजार का इजाफा किया है. उन्होंने कहा है कि मेडिकल प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए अगले पांच वर्षो में मेडिकल की मौजूदा सीटें हर वर्ष 15 हजार बढ़ाने का लक्ष्य दिया है, जिसे पूरा किया जा रहा है. NEET UG परीक्षा 2024 में रिकॉर्ड 24.06 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे और एमबीबीएस कोर्सेज की मांग लगातार बढ़ रही है.

आंकड़ों के अनुसार 2014 से पहले देखें तो 387 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, जो आज बढ़कर 780 के करीब हो गए हैं. इसमें 101 फीसदी की वृद्धि मेडिकल कॉलेजों में हुई है. यूजी और पीजी की सीट में वृद्धि हुई. 130% वृद्धि एमबीबीएस की सीटों में हुई और 135% की वृद्धि पीजी सीट में हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2024 को लाल किले से घोषणा की थी कि 75,000 और एमबीबीएस और पीजी की सीट बढ़ाएंगे. मंत्री ने बताया कि हम इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ा रहे हैं, सेवाओं में भी सुधार ला रहे हैं और मैनपॉवर को भी बढ़ा रहे हैं. हर तरीके से कोशिश है कि बेहतर इको सिस्टम तैयार हो। नागरिकों तक बेहतर और उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे.

वर्ष 2024 में केंद्रीय काउंसलिंग प्रक्रिया में भारत में स्नातकोत्तर चिकित्सा सीटों में 820 की वृद्धि देखी गई. यह वृद्धि मुख्य रूप से डीम्ड विश्वविद्यालयों और डीएनबी सीटों में देखी गई है. आपको बता दें कि 2023-24 में एमबीबीएस की सीटें 1,08,940 थी, जो 2024-25 में 1,15,812 हो गई हैं. 2024 में एमएआरबी ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 19 मौजूदा मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की वृद्धि के साथ-साथ 44 नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस प्रवेश को मंजूरी दी है. दस वर्ष पहले देश में MBBS की 54348 सीटें थीं, जो 2023-24 में बढ़कर 108990 हो गई हैं.

2023-24 में मेडिकल पीजी सीट्स 69,024 से बढ़कर 2024-25 में 73,111 हो गई हैं। 2013-14 में 31,185 सीटें थीं, जो 2024-25 में बढ़कर 73,111 हो गई हैं। पीजी सीटों की संख्या में 39,460 यानी 127 प्रतिशत का इजाफा है.

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सामान्य श्रेणी में कट ऑफ 630, ओबीसी में 623, एससी में 477, एसटी में 480 रही. वहीं, निजी मेडिकल कॉलेजों में सामान्य श्रेणी में 333, ओबीसी में 238, एससी में 149 अंक पर सीट मिली. निजी मेडिकल कालेज में ऑल इंडिया कोटा की सीट 333 अंक तक मिली है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *