केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इन दिनों बिहार पर फोकस है. लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार में उनके दौरे बढ़ रहे हैं. आगामी 16 सितंबर को अमित शाह झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Amit Shah Bihar Visit : संसद के विशेष सत्र से ठीक पहले गृह मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को पहुंचेंगे. अमित शाह पिछले एक साल में छठी बार बिहार आ रहे हैं. बिहार के मधुबनी के झंझारपुर में वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. एक तरफ ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल एनडीए को हराने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरह बीजेपी बिहार में पूरी ताकत झोंकने के मूड में दिख रही है. इससे पहले गृह मंत्री 29 जून को लखीसराय पहुंचे थे.
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारी को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. झंझारपुर की लोकसभा सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के खाते में है. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में जिले के10 विधानसभा सीट में से बीजेपी के पांच, जेडीयू के तीन और आरजेडी के दो विधायक जीते हुए हैं.
पिछले एक साल में अमित शाह की छठी बिहार यात्रा
बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद पिछले एक साल के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छठी बार बिहार आ रहे हैं. वहीं पिछले दिनों मुंबई में विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के तीसरी बैठक के बाद अमित शाह पहली बार बिहार आ रहे हैं. बता दें कि झंझारपुर लोकसभा सीट अभी जेडीयू के खाते में है. झंझारपुर से अभी जेडीयू के रामप्रीत मंडल सांसद हैं. वहीं, मधुबनी जिले के दूसरे सीट पर बीजेपी के अशोक यादव रिकॉर्ड वोट से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं.
बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद अमित शाह 23 और 24 सितंबर 2022 को सीमांचल के दौरे पर पहुंचे थे. यहां से उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी का आगाज किया था. अमित शाह 11 अक्टूबर 2022 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती सिताब दियारा गांव पहुंचे थे. 25 फरवरी 2023 को अमित शाह बिहार दौरे पर आए. पहले उन्होंने वाल्मीकि नगर में जनसभा की. इसके बाद पटना में सहजानंद सरस्वती की जयंती सह किसान समागम में भाग लिया. 25 फरवरी से ठीक 36वें दिन यानी 2 अप्रैल 2023 को अमित शाह बिहार के सासाराम और नवादा पहुंच आए. वहीं 29 जून को अमित शाह लखीसराय के दौरे पर आए. अब एक बार फिर से 16 सितम्बर को शाह का बिहार दौरा झंझारपुर में हो रहा है.
पटना : पंकज शर्मा