अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे

America's newly elected President Donald Trump will take oath on January 20

शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति जेडी वैंस भी शपथ लेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के पद की शपथ लेंगे. अमेरिका के कैपिटल भवन के सामने यह शपथ ग्रहण समारोह होगा. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शपथ दिलाएंगे. शपथ के बाद ट्रंप अमेरिकी जनता को अपना पहला भाषण देंगे. इस मौके पर निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल होंगे और सत्ता हस्तांतरण का गवाह बनेंगे. साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था. तब डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन के शपथ ग्रहण में हिस्सा नहीं लिया था.

इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे. भारत की ओर से इसे लेकर एक बयान जारी किया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.’

आपको बता दें कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार रात 8 बजे राष्ट्र के नाम अपना आखिरी संबोधन देंगे.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *