14 अक्टूबर, 2020 बुधवार के प्रमुख अलर्ट /इवेंट्स

न्यूज डेस्क

आज के प्रमुख अलर्ट या इवेंट्स जिनपर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.

*सुशांत सिंह केस : सुशांत सिंह राजपूत मन की बात स्पेशल अभियान – 8:00 AM
केंद्रीय सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक – 10:30 AM
*बॉलीवुड ड्रग्स केस : एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज द्वारा मुंबई हाई कोर्ट में दायर केस की सुनवाई – 11:00 AM
*टीवी चैनल के प्रसारित कंटेंट विवाद पर मुंबई हाई कोर्ट में सुनवाई – 11:00 AM
*पंजाब के किसानों के प्रतिनिधिमंडल कृषि राज्य मंत्री से मीटिंग – 11:30 AM
*लोन मोरटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई – 12:00 PM
*नीट की परीक्षा (जो छात्र कोविड-19 के कारण शामिल नहीं हो पाए थे) – 2:00 से 5:00 PM
*असम जातीय पार्टी (AJP) की गुवाहाटी के होटल प्राग कॉन्टिनेंटल में प्रेस मीटिंग – 3:00 PM
*IPL 2020 : डेक्कन चा्जर्स बनाम एसआरआर मैच दुबई में – 7:30 PM
*डॉक्टरों की हड़ताल : कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल, दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एक बार फिर से आज से पेमेंट बकाया को लेकर हड़ताल करेंगे.
*कोयला घोटाले में दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय को सजा सुनाएगी.
*सुप्रीम कोर्ट देश भर के बाल सुधार गृह, जुवेनाइल सेंटर्स और घरों में कैद बच्चों के बारे में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई करेगी.
*हैदराबाद में भारी बारिश के संभावना.
*बारिश को लेकर आईएमडी ने मुंबई, पालघर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायपुर में अलर्ट जारी किया.
*हिमाचल प्रदेश में इंटरस्टेट बस सेवा शुरू होगी.
*हाथरस केस : सीबीआई हाथरस में ही अस्थाई ऑफिस बनाकर आगे की जांच करेगी.
*उद्धव ठाकरे कैबिनेट मीटिंग : अनलॉक के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय होगा.

बिहार चुनाव अलर्ट

*लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे – 11:00 AM.
*नीतीश कुमार की रैलियां: अमरपुर (बांका) -11:30 AM, भागलपुर – 12:40 PM, मुंगेर – 1:50 PM और घोसवई (पटना) – 3:5 PM.
*सोनिया गांधी के अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बिहार चुनाव पर दिल्ली में बैठक – 4:30 PM

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *