Alert Today : शुक्रवार, 4 जून, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CSIR सोसाइटी की बैठक को संबोधित करेंगे। इस वर्चुअल बैठक में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री समेत प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, उद्योगपति और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे @11बजे

2.आज RBI मॉनिटरी पॉलिसी मीट के बाद ,MPC दरों में बदलाव होगा या नहीं ,गर्वनर शक्तिकांता दास MPC के फैसलों का एलान करेंगे।@12 बजे

3.दिल्ली: देश में कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कांफ्रेंस करके अपडेट जानकारी देगा @4 बजे

4.पंजाब कांग्रेस विवाद : दिल्ली में आज पैनल से मिलेंगे सीएम अमरिंदर, कल मंत्री, सांसदों और विधायकों से की मुलाकात थी। राहुल गांधी की पंजाब संकट को लेकर CM अमरिंदर सिंह से वर्चुअल बैठक भी हो सकती है@11बजे

5. दिल्ली हाईकोर्ट आज अभिनेत्री जूही चावला की 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ याचिका पर फैसला सुनाएगा @11बजे

6. दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने संबंधी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधित कानून के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। याचिका में कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए इसे रद्द करने की मांग की है

7. उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सामान्य रोगियों के लिए ओपीडी सेवाएं शुरू हो रही है । यूपी में सभी 75 जिलों में आज से शुरु होने वाले सीरो सर्वे से पता चलेगा कि किस जिले के किस क्षेत्र में कोरोना का कितना संक्रमण फैला और आबादी का कितना हिस्सा संक्रमित हुआ.

8. केरला विधानसभा में साल 2021 -22 के लिए आज वित्त मंत्री बजट पेश करेगें। केरल में एलडीएफ सरकार ने दुबारा सत्ता संभाली है @ 10 बजे

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *