#Alert Today : बुधवार, 28 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें
1. कोरोना वैक्सीन : 18-44 की आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है. दो माध्यमों के जरिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म और अरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) पर पंजीकरण शुरू होगा (शाम 4 बजे से शुरू).
2. कोरोना की हालात को लेकर महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट की मीटिंग करेंगे.
3. बिहार में #कोरोना को लेकर सख्ती का एलान सरकार आज कर सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आपदा प्रबंधन समूह के साथ बैठक करेंगे (दोपहर 2 बजे).
4. फ्रांस से आज 6 और राफेल विमान भारत के लिए रवाना की जाएगी.
5. दिल्ली के कुतुबमीनार के पास मस्जिद बनने से पहले कई मंदिर थे, जिसे तोड़कर अयोध्या की तरह मस्जिद बनाया गया था, इस मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
6. रांची से आज देश के अलग-अलग शहरों के लिए 19 जोड़े फ्लाईट्स का संचालन शुरु होगा.
7. सेमसंग का नया 5 जी मोबाईल आज भारत में लॉच होगा (शाम 7.30 बजे).
8. #IPL : चैन्नई और हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा (शाम 7.30 बजे).