#Alert Today : मंगलवार, 27 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें
1. दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी और कालाबाजारी के मामले पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट कोर्ट ने ऑक्सीजन का प्रोडक्शन करने वाले कंपनी के मालिक को भी बुलाया है. #कोरोना के बढ़ते मामले पर कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है.
2. कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.
3. कर्नाटक में आज रात 9 बजे रात्रि से अगले 14 दिनों के लिए लॉकडॉन रहेगा. इस दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक यानि चार घंटे आवश्यक सेवा में छूट दी जायेगी.
4. तहलका पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ 2013 में दर्ज दुष्कर्म मामले में गोवा की सत्र अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. तेजपाल ने पणजी के एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में दो बार महिला का यौन उत्पीड़न किया था.
5. पंजाब के राज्यपाल विजेन्द्रपाल सिंह बदनौर चंकोरोना को लेकर चंडीगढ़ में मीडिया से बात करेंगे (दोपहर 12 बजे).
6. अमेजॉन प्राइम वीडियो : जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की गैंगस्टर ड्रामा मुंबई सागा के डिजिटल प्रीमियर आज रिलीज हो रही है.
7. मोबाइल कंपनी Oppo A53s 5G आज भारत में लांच हो रही है (11.45 बजे).
8. #IPL दिल्ली और राजस्थान के बीच अहमदाबाद में मैच खेला जायेगा (शाम 7.30 बजे).