#Alert Today: शुक्रवार, 23 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें
1. देश की मौजूदा #COVID-19 स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज आंतरिक समीक्षा बैठक करेंगे (सुबह 9 बजे), इसके बाद कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी करेंगे बातचीत करेंगे (सुबह 10 बजे) और अंतिम में देश के प्रमुख ऑक्सीजन निर्माता कंपनियों के साथ पीएम की वर्चुअल बैठक होगी (दोपहर 12.30 बजे).
2. कोरोना मामला : सुप्रीम कोर्ट आज ताजा हालात को लेकर सुनवाई करेगा.
3. बंगाल चुनाव : आज पीएम मोदी की रैली थी, लेकिन कोरोना के कारण बैठक करने के चलते वे वर्चुअल चुनावी रैली करेंगे (शाम 5 बजे).
4. अमित शाह आज अहमदाबाद में डीआरडीओ द्वारा निर्मित 900 बेड वाला कोरोना अस्पताल का दौरा करेंगे (दोपहर 3 बजे).
5. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी में वीक एंड लॉकडॉन लगेगा (रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक).
6. Antilia bomb scare : मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे की सीबीआई कस्टडी आज ख़तम हो रही है. आज मुंबई कोर्ट में रिमांड बढ़ाने की मांग किया जा सकता है.
7. मोबाइल कंपनी जिओमी का नया प्रोडक्ट Xiaomi Mi 11 आज भारत में लांच हो रहा है.
8. #IPL-2021: पंजाब किंग और मुंबई इंडियन के बीच चेन्नई में मैच खेला जायेगा (शाम 7.30 बजे).