#Alert Today: बुधवार, 21 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें
1. देश में कोरोना की हालत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली में साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग करेंगे (शाम 4 बजे).
2. महाराष्ट्र में आज से 15 दिनों के लिए लॉक डाउन का एलान किया जा सकता है. आज रात 8 बजे से यह लॉक डाउन प्रभावी होगा.
3. भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए 6 राफेल विमान आज फ्रांस से भारत के लिए रवाना होंगे. आईएएफ चीफ राकेश भदौरिया राफेल को हरी झंडी दिखाएंगे.
4. मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से आज से सभी तरह की उड़ानें शुरु हो रही है.
5. कोरोना की हालत को लेकर गुजरात और पटना के हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
6. आज देश भर में रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा, बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.
7. रुस के राष्ट्रपति पुतिन आज फेडरल एसेंबली में राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. #कोरोना की हालत को लेकर जनता को संबोधित करेंगे.
8. #IPL-2021 के आज दो मुकाबले होंगे, पहला पंजाब किंग्स इलेवन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा (दोपहर 3.30 बजे) और दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा (शाम 7. 30 बजे).