Alert Today : 02 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

न्यूज डेस्क

Alert Today : 02 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

1. केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ मीटिंग करेंगे.

2. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर अरविन्द केजरीवाल 4 PM में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.

3. महाराष्ट्र सरकार कोरोना खतरे को लेकर लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लगाने को लेकर आज निर्णय ले सकती है.

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के मदुरै (11:30AM) और कन्याकुमारी (4PM)और केरल के त्रिवेंद्रम(5PM) में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे.

5. अमित शाह बंगाल के कूचविहार और 24 साउथ जिले में चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे.

6. प्रियंका गाँधी असम के गोलपारा (12 noon), गोलकगंज(1.30PM) और कायकुछी (3pm) में रैली को सम्बोधित करेंगी.

7. दिल्ली में RSS प्रमुख मोहन भागवत संस्कार भारती के कला परिसर का उद्घाटन करेंगे.

8. मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा में आज 2 अप्रैल से सोमवार (5 अप्रैल) तक तीन दिन का लॉकडाऊन लगेगा. रतलाम शहर और खरगोन शहर और ज़िले के कुछ क़स्बों में शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाऊन रहेगा.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *