Alert Today : 12 जनवरी, 2021 की प्रमुख खबरें जिनपर रहेंगी निगाहें

News Alert for Today

न्यूज डेस्क

आज मंगलवार , 12 जनवरी, 2021 की प्रमुख खबरें/ अलर्ट जिनपर आज लगी रहेंगी निगाहें

कोरोना संसद की स्थाई समिति (स्वास्थय और परिवार) कोरोना को लेकर बैठक @11AM

किसान आंदोलन : 47वां दिन भी दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन जारी. सुप्रीम कोर्ट आज केन्द्र के नये कृषि कानून और किसान आंदोलन को लेकर कोई आज आदेश करेगा @11AM.

पीएम नरेन्द्र मोदी दूसरे नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टीवल को वर्चुअली संबोधित करेंगे @ 10.30AM.

कोरोना अपडेट : गृह मंत्रालय और राज्यों के आधिकारिक प्रतिनिधियों के साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर आज मीटिंग होगी.

कोरोना : स्वास्थय मंत्रालय की कोरोना को लेकर प्रेस कांफ्रेस @ 4PM.

सेना प्रमुख मुकुंद नरवणे आज सालाना प्रेस कांफ्रेंस करेंगे @12.00 noon.

विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र संघ को संबोधित करेंगे @7.5O PM.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन द्वारा गाय के गोबर से बना प्राकृतिक पेंट को लॉन्च करेंगे.

भारत दो दिवसीय नौसेन्य अभ्यास आज और कल समुद्री सीमा पर करेगा.

सीडीएस विपिन रावत लद्दाख के दौरे पर रहेंगे. वरिष्ठ कमांडरों से बात करेंगे और अग्रिम मोर्चों का निरीक्षण करेंगे.

बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई @11AM.

बिहार : कांग्रेस के नये प्रभारी भक्त चरणदास पटना में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे @2pm.

उतरप्रदेश : दो दिवसीय गोरखपुर आज से शुरु हो रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोवा के अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल श्रीपद नायक के स्वास्थ्य का जायजा लेने गोवा जाएंगे. कल शाम में उनका एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें पत्नी की मौत हो गयी थी.

झारखंड में दल-बदल को लेकर दाखिल याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई @11AM.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *