Alert Today : 12 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

Alert Today : 12 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

1. पीएम मोदी बंगाल चुनाव प्रचार के लिए आज बर्धमान , कल्याणी (दोपहर 12 बजे) और बारासात में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे.

2. अमित शाह बंगाल चुनाव प्रचार के लिए कलिम्पोंग, धुप्गुरी, हेमताबाद, सिलीगुड़ी में रोड शो और रैली करेंगे (1:30 बजे से).

3. महाराष्ट्र : कोरोना की हालात को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और टास्क फोर्स के बीच फिर से बैठक होगी. इस बैठक में कल डिप्टी सीएम अजित पवार भी शामिल होंगे.(सुबह 11 बजे).

4. गुजरात में कोरोना की स्थिति को देखते गुजरात हाईकोर्ट ने SUO MOTO ली है. एडवोकेट जनरल, सरकारी वकील को समन किया गया है. आज कोर्ट में सुनवाई होगी (11 बजे).

5. देश के नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे. सुशील चंद्र, सुनील अरोड़ा का स्थान लेंगे.

6. नीतीश कुमार आज बिहार विकास मिशन के एजेंडा को लेकर मंत्रियों के साथ पटना में बैठक करेंगे. बैठक में कई निर्णय लिए जा सकते हैं (11 बजे).

7. उत्तर प्रदेश: हरिद्वार में महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान, कई पाबंदियों के बीच आस्था की डुबकी आज गंगा नदी में श्रद्धालु लगाएंगे.

8. मुंबई में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मुकाबला (शाम 7.30 बजे).

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *