न्यूज डेस्क
आज रविवार , 10 जनवरी, 2021 की प्रमुख खबरें/ अलर्ट जिनपर आज लगी रहेंगी निगाहें
किसान आंदोलन : 45 वां दिन भी दिल्ली के टीकरी बार्डर पर आंदोलन जारी.
हरियाणा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल के कैमला गांव में करेंगे बजे किसान महापंचायत. कृषि कानून को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने कहा है कि खट्टर को महापंचायत नहीं करने देंगे @11am .
पटना : जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक आज दूसरे दिन भी जारी रहेगी. नीतीश कुमार आज नई कार्यकारिणी के गठन का एलान भी कर सकते हैं @11am.
राजगीर : बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर: आज अंतिम दिन भूपेंद्र यादव, बीएल संतोष सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी बिहार की बदलते राजनितिक हालात पर मंथन करेगें @9am.
यूपी : आज से आरोग्य मेले की शुरुआत- फर्रूखाबाद में सीएम योगी करेंगे मेले का उद्घाटन @ 11am.
राजस्थान : कांग्रेस की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होगी, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, सीएम अशोक गहलोत भी रहेंगे मौजूद, 90 शहरी निकायों के चुनावों की रणनीति पर होगा मंथन @ 11am.
महाराष्ट्र : भंडारा के अस्पताल में आग से बच्चों की मौत मामले में मेडिकल टीम अपनी जाँच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी के 14 वी कड़ी में आज बघेल युवाओं से करेंगे बातचीत@ 10.30am.
गुजरात : चार बार गुजरात के सीएम रहे माधव सिंह सोलंकी का आज शाम 5 बजे के बाद अहमदाबाद में अंतिम किया जायेगा @5pm.
असम : मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी में 8वां टी जी बरुआ मीडिया टी-20 प्रतियोगिता के फाईनल में उपस्थित होंगे @12.15 pm.
कर्नाटक मुख्यमंत्री बी एस यदुरप्पा दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर त्रिलोकपुरी में पहला एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल ग्राउंड का उद्धाटन करेंगे @4.15pm.