Alert Today : शुक्रवार, 09 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

Alert Today : शुक्रवार, 09 अप्रैल, 2021 की प्रमुख खबरें जिन पर लगी रहेंगी निगाहें

1. भारत-चीन गतिरोध : दोनों देशों के कमान्डर्स लेवल की आज लद्दाख के चुशुल में 11 वें दौर की बातचीत होगी (10.30 बजे).

2. कोरोना को लेकर मंत्रियों के समूह की बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में दिल्ली में होगी. बैठक में कोरोना के बढते खतरे को रोकने के उपाय और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा होगी (सुबह 10 बजे).

3. पीएम मोदी उड़ीसा इतिहास के हिंदी संस्करण का वर्चुअली विमोचन करेंगे (दोपहर 12 बजे).

4. अमित शाह बंगाल चुनाव को लेकर कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे (दोपहर12 बजे). इसके बाद भबानीपुर, मध्यमग्राम कोलकाता और जगद्दल में डोर टू डोर प्रचार और रोड शो करेंगे.

5. दिल्ली : जादू-टोना, अंधविश्वास और प्रलोभन तथा वित्तीय लाभ के नाम पर धर्मांतरण को रोकने के लिए निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका में धर्म का दुरुपयोग रोकने के लिए एक कमेटी नियुक्त कर धर्म परिवर्तन कानून बनाने की संभावना का पता लगाने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

6. उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. अफशां अंसारी ने याचिका में पति की ‘सुरक्षा’ सुनिश्चित करने और उसके खिलाफ निष्पक्ष रूप से मुकदमा चलाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. अंसारी को पंजाब से यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट किया गया है.

7. चारा घोटाला : दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, लालू की उम्र, बीमारी और आधी सजा पूरी करने का आधार बनाया गया है.

8. आईपीएल का आगाज : पहला मुकाबला चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरू के बीच आज खेला जाएगा (शाम 7.30 बजे).

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *