Alert/Events : बुधवार 18 अगस्त, 2021 की प्रमुख खबरें

News Alert August 18th 2021

#Alert/Events : बुधवार 18 अगस्त, 2021 की प्रमुख खबरें

1. दिल्ली : आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी (सुबह 11 बजे).

2. दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का आज फैसला आने वाला है. सुनवाई के दौरान यह तय हो जाएगा कि सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर को राहत मिलती है या फिर उन पर आरोप तय होते हैं. आरोप साबित होने पर 3 साल और 10 साल की सजा हो सकती है (सुबह 11 बजे).

3. यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में आज योगी सरकार आखिरी अनुपूरक बजट पेश करेगी (दोपहर 12.30 बजे).

4. दिल्ली : एलोपैथी विवाद में बाबा रामदेव के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी (सुबह 11 बजे).

5. दिल्ली : राकेश अस्थाना के दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए जाने को चुनौती देनेवाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी (सुबह 10 बजे).

6. मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है (सुबह 11 बजे).

7. कश्मीर : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर को ईडी ने श्रीनगर कार्यालय में पेश होने के लिए फिर बुलाया है.

8. बिहार/ झारखण्ड बाढ़ : सीएम नीतीश पूर्णिया-कटिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे, जबकि झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे (दोपहर 3.30 बजे).

9. बिहार : जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा आज गया में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे (सुबह 11 बजे).

10. #UNSC अगस्त प्रेसीडेंसी, न्यूयॉर्क में दो दिवसीय बैठक: आज भारत के विदेश मंत्री जयशंकर उच्च स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. अफगानिस्तान की स्थिति और ‘संरक्षकों की रक्षा: प्रौद्योगिकी और शांति स्थापना’ पर खुली बहस होगी.

11. #अफगानिस्तान की स्थिति पर ब्रिटेन की संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है (सुबह 11 बजे).

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *