न्यूज डेस्क
बिहार के उत्तर बिहार के दरभंगा से देश के कई बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान भरने का मिथिलांचल के लोगों का वर्षों का सपना अब पूरा होने वाला है. नई दिल्ली के अलावा मुम्बई व बंगलुरु के लिए यहां के विद्यापति एयरपोर्ट से आठ नवम्बर को उड़ान शुरू हो जाएगी. स्पाइस जेट ने इसके लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. छठ पर घर आने वालों की भीड़ के लिए अभी से ही आठ नवम्बर को दिल्ली से दरभंगा आने वाली पहली फ्लाइट के लिए टिकट का दर 13,276 रुपये तक पहुंच गया है. दरभंगा से मुम्बई के अलावा नई दिल्ली व बंगलुरु के लिए डेली उड़ान की घोषणा कर दी है.
स्पाइस जेट के हेड, कॉरपोरेट व सीएसआर तुषार श्रीवास्तव के अनुसार दरभंगा से दिल्ली जाने वाली रोजाना फ्लाइट सुबह 11.45 बजे प्रस्थान करेगी. वह दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से दोपहर दो बजकर दस मिनट पर उड़ान भरने वाली फ्लाइट दोपहर 3.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं सुबह 8.45 बजे बंगलुरु से उड़ान भरकर फ्लाइट दिन के 11.15 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेगी. दरभंगा से बंगलुरु के लिए फ्लाइट शाम 4.25 बजे उड़ान भरकर शाम 6.55 बजे वहां लैंड करेगी. वहीं मुम्बई से दरभंगा के लिए सुबह 9.40 बजे उड़ान भरकर यात्री दोपहर 12.10 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. दरभंगा से मुम्बई के लिए रोजाना दोपहर 12.40 बजे चलकर विमान दोपहर 3.10 बजे मुम्बई एयरपोर्ट पर उतरेगा.