न्यूज डेस्क
किसानों से जुड़े बिल को लेकर विपक्ष मोदी से आर -पार के मूड में दिख रही है. कृषि बिल पर हंगामा करने वाले विपक्ष के राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों का मामला अब और भी गर्म हो चुका का है. कल से निलंबित सांसद संसद परिसर में धरने पर बैठे हैं. पूरी रात उनका प्रदर्शन जारी रहा. सभी संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास अभी भी डटे हुए हैं.
निलंबित सांसद रातभर संसद परिसर में जमे रहे. गांधी मूर्ति के पास इनका धरना चलता रहा. किसानों से जुड़े बिल को लेकर नाराजगी ऐसी कि पूरी रात राज्यसभा से निलंबित सभी 8 सांसद जिद पर अड़े रहे. डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजीव साटव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन और ए करीम को पूरे संत्र के लिए सस्पेंड किया गया है. निलंबन का फैसला सुनते ही अलग-अलग पार्टियों के ये निलंबित सांसद संसद परिसर में धरने पर बैठ गए. संसद परिसर में धरने पर बैठे सांसदों की पहली मांग है कि किसान विरोधी बिल वापस लिया जाए. दूसरी मांग है कि उनका निलंबन वापस हो. इधर कांग्रेस ने ऐलान किया है की कृषि बिल के खिलाफ देश भर में मोदी सरकार की गलत नीति का विरोध -प्रदर्शन किया जायेगा.