न्यूज डेस्क
नरेंद्र मोदी सरकार के नए कृषि बिल के विरोध में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के किसान विरोध कर रहे हैं. आज हरियाणा में किसान सड़क पर उतर कर सरकार से बिल को वापस करने की मांग कर रहे हैं. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. मुख्यमंत्री खट्टर पर दबाब बढ़ गया है.
भारतीय किसान यूनियन और कुछ अन्य संगठनों द्वारा आज सड़क रोकने का राज्यव्यापी आह्वान किया गया है। राज्य सरकार ने सभी उपायुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों को आयोजकों से बात करके शांतिपूर्ण विरोध सुनिश्चित करने को कहा है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आयोजकों को सलाह दी गई है कि वे अपना विरोध शांतिपूर्ण व कानूनी तरीके से दर्ज कराएं और राष्ट्रीय तथा राज्य राजमार्गों को रोकने से बचें ताकि यात्रियों या आमजन को असुविधा न हो. सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जिलों में मौजूद रहें और अवकाश पर न जाएं. कार्यकारी मजिस्ट्रेट को उनके पुलिस समकक्षों के साथ ऐसे सभी स्थानों पर तैनात किया जायेगा, जहां प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा हो सकता है.