ABP Cvoter Survey for Assembly Elections 2022 : जानें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गोवा में किसकी बनेगी सरकार ?

ABP Cvoter Survey for Assembly Elections 2022

न्यूज डेस्क :

ABP Cvoter Survey for Assembly Elections 2022 : उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गोवा में किसकी सरकार बनेगी, इस पर एबीपी सी-वोटर सर्वे ने आंकड़े जारी कर दिए हैं. सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार 2022 में यूपी जैसे बड़े राज्य में बीजेपी वापसी कर सकती है, जबकि पंजाब में आप की सरकार बन सकती है. उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी की ही सरकार सकती है. इस तरह पांच में से चार जगहों पर बीजेपी की सरकार आ सकती है और केवल पंजाब में आप की सरकार बन सकती है.

सर्वे के आंकड़ों को राज्यवार इस तरह जानें

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

एबीपी सी-वोटर सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी बहुमत से 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी कर सकती है. अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, सपा को 30 फीसदी और बीएसपी को 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के खाते में 5 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो आंकड़े इस तरह होंगे – कुल सीटें-403

बीजेपी+ 259-267
एसपी- 109-117
बीएसपी- 12-16
कांग्रेस- 3-7
अन्य- 6-10

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

सर्वे के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर से अपने दम पर उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज हो सकती है. उत्तराखंड में साढ़े चार साल में तीन बार मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी बीजेपी की पकड़ कमजोर नहीं हुई है. एबीपी सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को 32.6 फीसदी, बीजेपी को 43.1 फीसदी, तो वहीं आम आदमी पार्टी को 14.6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 9.7 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. उत्तराखंड के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो ये आंकड़े उभरते हैं – कुल सीटें- 70

बीजेपी- 44-48
कांग्रेस- 19-23
बीएसपी- 12-16
आप- 0-4
अन्य- 0-2

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022

एबीपी सी-वोटर के सर्वे के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. सत्तारूढ़ कांग्रेस को 28.5 फीसदी, एसएडी को 21.8 फीसदी, आप को 35.1 फीसदी, बीजेपी को 7.3 फीसदी और अन्य को 7.0 फीसदी वोट मिल सकता है. पंजाब के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो ये आंकड़े उभरते हैं – कुल सीट- 117

कांग्रेस 38-46
आप 51-57
अकाली दल 16-24
बीजेपी- 0-1
अन्य-0-1

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022

एबीपी सी-वोटर के सर्वे के आंकड़ों के अनुसार मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बना सकती है. आंकड़ों के अनुसार मणिपुर में कांग्रेस को 35 फीसदी, बीजेपी को 40 फीसदी, एनपीएफ को 7 फीसदी, और अन्य को 18 फीसदी वोट मिल सकता है. मणिपुर के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो ये आंकड़े उभरते हैं – कुल सीट- 60

कांग्रेस 18-22
बीजेपी 32-36
एनपीएफ 2-6
अन्य-0-4

गोवा विधानसभा चुनाव 2022

एबीपी सी-वोटर के सर्वे के आंकड़ों के अनुसार गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकती है. गोवा में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद सरकार नहीं बना पाई थी. जबकि, राज्य की सत्ताधारी बीजेपी केवल 13 सीट पाकर वहां की गद्दी पर आ गई. आंकड़ों के अनुसार गोवा में कांग्रेस को 15.4 फीसदी, बीजेपी को 39.4 फीसदी, आप को 22.2 फीसदी, और अन्य को 18 फीसदी वोट मिल सकता है. मणिपुर के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो ये आंकड़े उभरते हैं – कुल सीट- 40

कांग्रेस 5
बीजेपी 24
आप 6
अन्य 5

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *