दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश में बीजेपी और संघ जुटी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर संघ और बीजेपी नेतृत्व मीटिंग होने वाली है. इस बैठक में संघ और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. इसके पहले 16 अप्रैल यानि बुधवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस बैठक में संगठनात्मक फेरबदल और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा के लिए भाजपा नेताओं ने अहम चर्चा की है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक चुनाव की घोषणा एक सप्ताह के भीतर की जा सकती है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की चुनाव प्रक्रिया 20 अप्रैल के बाद कभी भी शुरू हो सकती है.
आपको बता दें कि भाजपा वर्तमान में अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने से पहले अपने कई राज्य अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया में है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो उम्मीद से कहीं अधिक समय तक खिंच गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में होना था. लेकिन, अप्रैल का महीना आधा बीत जाने के बाद भी यह लंबित है. वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं, जिनका कार्यकाल ख़त्म हो चुका है. नड्डा अभी केंद्रीय मंत्री भी हैं, वर्तमान में अपने नए अध्यक्ष के चुने जाने तक विस्तार पर हैं. नड्डा ने जनवरी 2020 में यह पद संभाला था. उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया था, ताकि वे लोकसभा चुनाव तक काम कर सकें. अध्यक्ष पद का चुनाव फरवरी 2025 तक पूरा होना था, लेकिन हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली के राज्य चुनावों के कारण इसमें देरी हो गई.
