न्यूज डेस्क
भारत और चीन के बीच बीते लंबे वक्त से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. तनाव खत्म करने के मकसद से आज भारत-चीन के कोर कमांडर की चीन के मोल्डो इलाके में ये बैठक हो रही है. पहली बार विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. इसके पहले भी WMCC बैठकों में भी नवीन श्रीवास्तव होते रहे हैं. भारत-चीन विदेश मंत्रियों के बीच बनी सहमति के बाद आज की बैठक महत्वपूर्ण है. तनाव खत्म करने के लिए इसके पूर्व 10 सितंबर को रूस में जयशंकर-वांग यी की मुलाकात हुई थी. इस बैठक में विवाद को सुलझाने, सैनिकों की संख्या कम करने पर ज़ोर होगा. भारत की ओर से इस बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह (कॉर्प्स कमांडर) रहेंगे, जबकि चीन की ओर से मेजर जनरल लिन लिउ (PLA) मौजूद होंगे.