न्यूज डेस्क
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर कृषि बिल से जुड़े एमएसपी सिस्टम को बंद करने की कोशिश की जाती है तो वे अपने अपना पद छोड़ देंगे. दुष्यंत ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि किसानों का एमएसपी पर अधिकार होगा. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से गुमराह नहीं होने की अपील भी की. उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाया कि वे अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि न केवल हुड्डा ने खुद किसानों के लिए खुले बाजार की वकालत की थी बल्कि यूपीए के शासनकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा स्थापित एक समिति की ऐसी सिफारिशों पर हस्ताक्षर भी किए थे. हुड्डा पर सवाल उठाते हुए दुष्यंत ने कहा कि पूर्व सीएम इस पर दोहरा मापदंड क्यों अपना रहे हैं और किसानों को गुमराह करने के पीछे क्या कारण हैं. इसके पहले कृषि अध्यादेशों के खिलाफ भारी आक्रोश के बीच दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तीनों कृषि अध्यादेशों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को खत्म करने को लेकर एक भी लाइन नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी और उन्हें महंगे दाम प्राप्त होने की स्थिति में फसल को बाजार में बेचने का अधिकार होगा.