रक्षाबंधन के ठीक पहले केन्द्र सरकार ने महिलाओं को तोहफा दे दिया. आम आदमी के लिए घरेलू गैस की कीमतों में 200 रू और उज्जवला योजना के तहत अतिरिक्त 200 रू की सब्सिडी देने की घोषणा केन्द्र सरकार ने कर दी है.
मंहगाई के इस दौर में केन्द्र सरकार ने आम लोगों के लिए राहत की खबर देते हुए रसोई गैस की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है. सामान्य लोगों के लिए 200 रू और गरीबों के लिए 400 रू तक की कीमतों में कटौती की घोषणा की गई है. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसकी सूचना केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इससे देश के 33 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा.
केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 75 लाख नये कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद इस योजना में कुल 10.35 लाख कनेक्शन हो जाएगी. LPG सिलेंडरों की कीमतों में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रू तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत सिलेंडर की कीमत 703 रू होगी जो वर्तमान में 1103 रू है. आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस साल मई में दो बार तथा जुलाई में एक बार 50 रू कीमत बढ़ाई थी. आपको यह भी बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हरेक महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है.
LPG सिलेंडर की बदली कीमते
शहर पुरानी कीमत नई कीमत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की कीमत
नईदिल्ली 1103 903 703
मुंबई 1102.50 902.50 702.50
कोलकाता 1129 929 729
चैन्नई 1118.50 918.50 718.50
दिल्ली : डॉ. निशा सिंह