दिल्ली: डॉ. निशा सिंह
सहारा सहकारी समिति में जमाकर्ताओं की डूबी हुई रकम वापस करने के लिए गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रिफंड पोर्टल को आज, यानी मंगलवार से शुरू कर दिया है. अमित शाह ने सहारा समूह की बहुराज्य सहकारी समितियों के रिफंड पोर्टल को आज लॉन्च कर दिया. इस पोर्टल का फायदा सहारा समूह के जमाकर्ताओं को होगा, जिन्हें लंबे समय से उनकी राशि का रिफंड नहीं किया गया है.
पोर्टल लॉन्च करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मोदी सरकार ने छोटे निवेशकों की चिंता को देखते हुए यह पोर्टल शुरू किया है. सहारा रिफंड पोर्टल एक पारदर्शी जरिया बना है, जिससे 5000 करोड़ रुपये वापस मिलेंगे. इसके साथ ही 1 करोड़ लोगों को शुरुआती तौर में फायदा होगा.’
https://twitter.com/AmitShah/status/1681249750727946241
मोदी सरकार ने आज करोड़ों लोगों को आशा की नई किरण दी है। सहारा सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये फंसे हुए थे, उन्हें अब पारदर्शी तरीके से उनके रुपये वापस मिलेंगे।
इसके लिए आज 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया जिस पर निवेशक रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट वेरीफाई… pic.twitter.com/aAaQx5tGLO
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 18, 2023
अमित शाह ने कहा कि अभी तक निवेशकों के हितों पर किसी का ध्यान नहीं गया. ऐसा पहली बार हुआ जब मल्टी एजेंसी सीजर हुआ. एजेंसी अपने इंट्रेस्ट का खयाल रखती है, निवेशकों के हितों का खयाल नहीं रखा गया. मोदीजी की सरकार ने ऐसे 70 करोड़ लोग जिनके पास पूंजी नहीं है, लेकिन कुछ करना चाहते हैं उनके बारे में सोचा. सहकारिता ही एक जरिया है जिसके जरिए ऐसे लोगों का सपना पूरा होता है. आज देश में ढाई करोड़ बहनें दूध का कारोबार कर देश में दूध की कमी को पूरा करती हैं.’
इस लिंक पर जाकर आवेदनकर्ता पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं-
https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register
इस पोर्टल में जमाकर्ता अपना नाम दर्ज कराएंगे, वेरिफिकेशन के बाद उनकी रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. जमाकर्ताओं के दस्तावेज सहारा समूह की समितियों द्वारा 30 दिन के भीतर सत्यापित किए जाएंगे. अगले 15 दिन के भीतर ऑनलाइन दावा दाखिल करने के भीतर एसएमएस के जरिए सूचित कर दिया जाएगा. उसके बाद उनके बैंक खाते में रकम आ जाएगी.